50MP कैमरा वाला Motorola razr 50 फोन पर 25000 रूपये का ऑफर, जानें डिटेल्स

Image credit: Motorola

मोटरोला का फ्लिप स्मार्टफोन motorola Razr 50 को इसी साल लॉन्च किया गया है। जिस पर अभी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल दिवाली स्पेशल पर बैंक ऑफर के साथ 25000 रूपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी एक फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमें शानदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है तो यह अच्छा ऑप्शन होगा। आइए जानते है मोटरोला के इस फोन के बैंक ऑफर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Motorola razr 50 की कीमत

  • 8GB+256GB – 64,998 ( लिस्टेड )
  • ऑफर के साथ कीमत  49,998 रुपये  ( खरीदे )

Motorola razr 50 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 74,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली स्पेशल पर इस फोन को 10 हजार रूपये घटा कर 64,999 रूपये में लिस्ट किया गया है।

 बैंक ऑफर की बात करे तो इसमें ICICI Bank, Axis Bank और AU small finance Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रूपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 5000 रूपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे कुल मिलाकर 25000 रूपये का बांफर ऑफर के साथ फोन की कीमत 49,998 रुपये हो जाता है। अगर आप axis bank credit card से किस्त पर लेते है तो 6 से 18 महीने का नो कोस्ट EMI पर खरीद सकते है।

Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशन

  • Primary Display – 6.9” LTPO AMOLED, 120Hz
  • Cover Display – 3.6” AMOLED, 90Hz
  • Processor – Dimensity 7300x
  • Rear camera 50MP+13MP
  • Front Camera – 32MP
  • Ram & Storage – 8GB/256GB
  • Battery – 4200mAh
  • Charging – 30W wired, 15W wireless

डिस्प्ले

Motorola razr 50 में 6.9 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, 3000 nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है जो एक बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।

इसके कवर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 3.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इस पर 90Hz का रिफ्रेश रेट, 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1700 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए motorola razr 50 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x चिपसेट दिया गया है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन और 2.5GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी रैम दिया गया है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक से जोड़ा गया है। फोन का

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता हैं।

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी की बात करे तो motorola razr 50 में 4200mAh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 30 वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं। वहीं पानी और धूल से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है।

Scroll to Top