26GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ realme P1 speed, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Image credit: realme

Realme के लेटेस्ट और शक्तिशाली स्मार्टफोन realme P1 speed आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। Realme के इस फोन में 26जीबी तक रैम, 50MP कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और भी कई शानदार खूबियां दी गई हैं। आइए जानते है फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Realme P1 speed कीमत

Realme p1 speed की पहले कीमत की बात करे तो इस फोन की बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 17,999 रूपये और इसके टॉप मॉडल 12GB + 256GB की कीमत 20,999 रूपये है। आप इस फोन को 20 अक्टूबर से ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते है। यहीं नहीं, इस फोन पर कंपनी द्वारा 2000 रूपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिससे आप इस फोन पर 2000 रूपये का बचत कर सकते है।

Realme P1 speed स्पेसिफिकेशन

  • Display – 6.67” OLED, 120Hz
  • Processor – Dimensity 7300 Energy
  • Ram – 8GB/12GB
  • Storage – 128GB/256GB
  • Rear Camera – 50MP+2MP
  • Front Camera – 16MP
  • Battery – 5000mAh
  • Charging – 45 Watt
  • OS – Android 14

डिस्प्ले

Realme P1 speed में 6.67 इंच की OLED Esports डिस्प्ले दिया गया है। यह 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा 600 nits का लोकल और 2000 nits पीक ब्राइटनेस मिलता है। यह रेन वाटर स्मार्ट टच फीचर्स के साथ आता है। जो इस प्राइस रेंज में बहुत ही शानदार डिस्प्ले मिलता है।

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए realme P1 speed में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन और 2.5GHz हाई क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक के लिए फोन में mali G615 जीपीयू मिलता हैं। कंपनी ने दावा किया है कि फोन का Antutu स्कोर 7.5 लाख से ज्यादा है। इसमें आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे कार्य आसानी से कर सकते है। इसमें आप BGMI जैसे गेम 90fps पर खेल सकते है।

Image credit: Realme

रैम और स्टोरेज

Realme P1 speed में 8जीबी तथा 12जीबी LPDDR4x रैम दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8जीबी के साथ 12जीबी रैम और 12जीबी के साथ 14जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। जिससे कुल मिलाकर क्रमशः 20जीबी रैम और 26जीबी रैम की पावर मिल जाता है। इस फोन में 128जीबी और 256जीबी UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा

कैमरा की बात करे तो फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सेल डेप्थ कैमरा मिलता है। इसमें आप 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए realme P1 speed में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती हैं और इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर

Realme P1 speed में कंपनी का लेटेस्ट यूआई realme UI 5.0 दिया गया है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित हैं।

अन्य फीचर्स

इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल 5G सपोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है।

Scroll to Top