Honor x7c 4G जल्द होगा लॉन्च डिटेल्स आई सामने मिलेंगे 108MP कैमरा और 5200mAh बैटरी

Honor x7c 4G
Image credit: 91Mobile

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Honor x7c 4G की लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। उम्मीद है की इस फोन को 4G और 5G दोनों मॉडल में पेश किया जा सकता है। इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। हालांकि कम्पनी ने अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। लेकिन 91मोबाइल ने Honor x7c के खूबियां और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। जिसमे स्नैपड्रेगन 685 soc और 108MP का कैमरा मिलेगा।

Honor x7c 4G डिजाइन और कलर

91मोबाइल द्वारा शेयर किया गया इमेज के अनुसार Honor X7c 4G तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर शामिल हैं। वाइट और ग्रीन कलर में टेक्सचर्ड बैक पैनल दिया जा सकता है। डिवाइस में फ्लैट एज और पीछे की बाएं कोने की तरफ चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसके फ्रंट में फ्लैट एज के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।

Honor x7c 4G के स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार Honor x7c में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच की IPS स्क्रीन मिलेगा। जिसमे 1610 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 261 पिक्सल डेंसिटी और 2.1:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 685 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस फोन में 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा की बात करे तो इसमें रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा आ सकता है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह फोन MagicOS 8.0 के साथ आ सकता है जिसे एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रखा जा सकता है।

Honor x7c में 5200mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है जिसे चार्ज करने के लिए 35 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 रेटिंग मिल सकता है जिससे पानी और धूल बचा सकते है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 5, NFC सपोर्ट और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।

Scroll to Top