स्नैपड्रेगन 8 elit और 50MP ट्रिपल कैमरा वाला IQOO 13 5G लॉन्च होने से पहले कीमत और स्पेसिसिकेशन आया सामने

IQOO 13 5G
image: IQOO12

IQoo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन IQOO 13 5G से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे पता चलता है की इस फोन में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 elite चिपसेट मिलेगा। लीक हुए जानकारी से यह फोन की लॉन्च डेट कीमत और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में भी पता चला है। तो चलिए जानते है इस फोन के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में

IQOO 13 5Gलॉन्च डेट और कीमत (लीक के अनुसार)

IQOO 13 5G को लेकर अफवाह है की यह फोन साल के लास्ट महीना के 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लीक से पता चला है की यह फोन की 55,000 रूपये की शुरुआती कीमत की साथ पेश किया जाएगा।

IQoo 13 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

IQOO 13 में 6.78 इंच की 2k BOE Q1 एमोलेड डिस्प्ले दिया जो 144HZ रिफ्रेश रेट के साथ आ आएगा है। इसमें दिया हुआ Q1 डिस्प्ले जो बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 elite ( स्नैपड्रेगन 8 जेन 4) प्रोसेसर के साथ आएगा जो अभी तक के सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज जोड़ सकता है।

IQOO 13 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमे 50MP का सोनी imx921 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 2X टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा शामिल हो सकता है।

IQOO 13 में बैटरी की बात करे तो इसमें पावरफुल 6100mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है और इसे चार्ज के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके पूर्व मॉडल IQOO 12 में 5000mAh की बैटरी दी गई थी जो इसमें काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकता है। यह IP68 रेटिंग के साथ आएगा जिसे पानी और धूल से बचाएगा।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 दिया जाएगा जो OriginOS 5 पर काम करेगा।

Scroll to Top