OPPO find X8 और oppo find X8 pro लॉन्च होने से पहले स्पेसिफिकेशन हुआ लीक

oppo find x8 oppo find x8 pro
Image credit: X

ओप्पो कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन OPPO find X8 aur OPPO find X8 pro जो 24 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। इससे पहले यह दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गया है। यह चीन मे अनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलबद्ध करवा दिया गया है। ओप्पो के यह फोन में बेहतरीन फीचर्स, शानदार कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ आता है। आइए जानते है इस दोनों स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

OPPO find X8 के स्पेसिफिकेशन (लीक)

Image credit: X

डिस्प्ले

OPPO find X8 में 6.59 इंच की टियामा OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा 4500 nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग से लैस है। यह वेट टच सपोर्ट के साथ आता है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए oppo find X8 में पावरफुल और लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

लीक के अनुसार OPPO find X8 5 वेरिएंट में आने की उम्मीद है जिसमे 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB के साथ आ सकता है। इसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक से जोड़ा गया है।

कैमरा

कैमरा की बात करे तो ओप्पो find X8 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे OIS के साथ 50MP का सोनी LYT-700 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP का सैमसंग JN5 सेंसर वाला अल्ट्रा वाइड और OIS के साथ 50MP का सोनी LYT-600 सेंसर जो 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो से लैस है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का सोनी MX615 कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए फोन में 5630mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 80 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं। यह Starry Black, Breeze Blue, Light White और Bubble Pink चार कलर ऑप्शन में आएगा।

OPPO find X8 pro स्पेसिफिकेशन (लीक)

Image Credit: X

डिस्प्ले

OPPO find X8 pro में 6.78 इंच की BOE माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में भी स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 4500 nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग से लैस है। यह भी वेट टच सपोर्ट के साथ आता है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए इसमें पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

OPPO find X8 pro भी 5 वेरिएंट में आने की उम्मीद है जिसमे 12GB+256GB,12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB के साथ आएगा। इसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक से जोड़ा गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए oppo find X8 pro में OIS के साथ 50MP सोनी LYT-800 प्राइमरी कैमरा, OIS के साथ 50MP LYT-600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, OIS के साथ 50MP सोनी imx858 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का सैमसंग JN5 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सोनी MX615 कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

OPPO find X8 pro में पावर बैकअप के लिए 5910mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। यह Starry Black, Breeze Blue और Light White तीन कॉलर में आएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सेटेलाइट एडिशन के साथ आएगा।

अन्य फीचर्स

OPPO find X8 और oppo find X8 pro दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स एक जैसे रहेगा, जैसे कि ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, x axis लाइनर मोटर, NFC सपोर्ट, बीकन लिंक दिया जाएगा जो बिना नेटवर्क के भी ब्लूटूथ से कॉल किया जा सकता है। इन दोनों फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 या IP69 रेटिंग दिया जा सकता है। इसके बैक और फ्रंट दोनों साइड में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। दोनो स्मार्टफोन में color OS पर चलेगा जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा।

Scroll to Top