Infinix कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपना infinix zero flip 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था और आज यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो गया है। Infinix का यह फ्लिप फोन भारत में सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। जिसमे डुअल एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का बेहतरीन ट्रिपल कैमरा, पावर फुल प्रोसेसर और शानदार फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते है इस फ्लिप फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में
Infinix zero flip 5G की कीमत और उपलब्धता
Infinix zero flip स्मार्टफोन को भारत में 8GB+512GB के साथ सिर्फ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 49,999 रूपये है। लॉन्च ऑफर की बात करे तो कंपनी ने SBI bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5000 रूपये का डिस्काउंट दे रहा है। जिससे फोन की कीमत 44,999 रूपये हो जाता है। फोन की सेलिंग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 24 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से होगा। यह फोन रॉक ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो दो कलर ऑप्शन में आता हैं।
Infinix zero flip 5G के स्पेसिफिकेशन
- Primary Display – 6.9” LTPO AMOLED, 120Hz
- Cover display – 3.64” AMOLED 120Hz
- Processor dimensity – 8020
- Ram & Storage – 8GB/512GB
- Rear camera – 50MP+50MP
- Front camera – 50MP
- Battery – 4720mAh
- Charging – 70 watt
डिस्प्ले
Infinix zero flip 5G फोन में 6.9 इंच की FHD+ LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा 2160 PWM डिमिंग और 1400 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
इसके कवर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 3.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 nits पीक ब्राइटनेस मिल जाता हैं। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट दिया गया है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए infinix zero flip 5G फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट दिया गया है जिसका ऑक्टा कोर स्पीड 2.6GHz तक है। ग्राफिक के लिए mali G77 MC9 जीपीयू दिया गया है। इसमें आप बिना रुकावट के मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग स्मूथली कर सकते है।
रैम और स्टोरेज
फोन में 8जीबी रैम रैम दिया गया है और 8जीबी का एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट मिलता हैं जिससे कुल मिलाकर 16जीबी तक रैम प्रदान करता है। डाटा स्टोर करने के लिए फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक से जोड़ा गया है।
कैमरा
Infinix zero flip में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें आप 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करे तो फोन में 4720mAh की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 70 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं।
सॉफ्टवेयर
Infinix zero flip 5G में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रहेगा जो XOS 14.5 पर काम करेगा। इसमें 2 साल के OS अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
अन्य फीचर्स
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें JBL डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.4, डुअल 5G और NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है।