वीवो कंपनी की सब ब्रांड iqoo ने हाल में अपना iqoo z9s pro लॉन्च किया हैं। इस फोन में 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी, snapdragon 7 जेन 3 soc द्वारा संचालित है और इस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है iqoo ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट को सबसे पतला और चमकदार फोन बताया है। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन
Iqoo z9s pro full specifications
- Display – 6.77 inch, AMOLED, 120HZ,
- Processor – snapdragon 7 Gen 3
- Main camera – 50MP(OIS) + 8MP
- Selfie camera – 16MP
- Ram – 8GB, 12GB
- Rom – 128GB, 256GB
- Battery – 5500mAh
- Fast charging – 80W
Display (डिस्प्ले)
Iqoo z9s pro में 6.77 इंच की 3D curved AMOLED display दिया गया है जो 1080*2392 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है यह फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।
Processor (प्रोसेसर)
प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 मिलता है यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स के साथ आता है। जो 2.6Hz हाई क्लाक स्पीड प्रदान करता है इसमें ग्राफिक के लिए एंड्रेनो 720 जीपीयू दिया गया है।
Ram & Storage (रैम और स्टोरेज)
यह डिवाइस में रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें LPDDR4X से संचालित 8GB और 12GB रैम दिया गया है और ufs 2.2 तकनीक के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिलता है।
Camera (कैमरा)
फोटोग्राफी के लिए IQOO Z9s Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी OIS मैन कैमरा दिया गया है और आप इस फोन में 4k@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और इसमें 8 मेगापिक्सल का ultrawide कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
Battery (बैटरी)
IQOO Z9S PRO में बैटरी की बात करे तो इसमें पॉवरफुल 5500mAh बड़ी बैटरी दिया गया है और इस फोन को चार्ज के लिए 80 वॉट का फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलता है।
Others (अन्य)
IQOO Z9s Pro में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंडिस्प्ले देखने को मिलता है।
PRICE (प्राइज)
Iqoo z9s pro की कीमत बात करे तो 8GB+128GB बेस मॉडल का प्राइज 24999 रुपया से शुरू होती है, 8GB 256GB की प्राइज 25999 रुपया और इस फोन को बड़ी मॉडल 12GB 256GB का प्राइज 27999 रुपया से शुरू होती हैं अगर आप इसे HDFC और icici credit card या डेबिट कार्ड से खरीद करते है तो आप को 3000 रुपया की छूट दी जाती है।