दोस्तो Vivo कंपनी ने v सीरीज की Vivo v40 pro भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। जिसमे ziess पॉवर के साथ 50 मैगापिक्सल ट्रिपल बैक कैमरा और 50 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है पॉवर बैकअप के लिए 5500mah बड़ी बैटरी दी जाती हैं। पॉवरफुल प्रोसैसर, फ्लैगशिप प्रोफार्मेंस भी दी गई है। आइए जानते है vivo v40 pro के खासियत।
Vivo v40 pro full specification
- Display -6.78 inch, 1.5K AMOLED, 120Hz
- Processor – dimensity 9200+
- Main camera – 50MP+50MP+50MP
- Front camera – 50MP
- Ram- 8GB,12GB
- Storage- 256GB, 512GB
- OS- Android 14
- Battery- 5500mAh
- Charging- 80w
Display (डिस्प्ले)
Vivo V40 pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो पंच होल स्टाईल स्क्रीन है। इस पर 1260×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन (FHD+) दी गई है। गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेस रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है और HDR10+ सपोर्ट मिलता है।
Processor (प्रोसेसर)
Vivo v40 pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ दी गई है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन से बेस है। यह 3.3Gz हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करने में सक्षम है। इसमें आप हाई टास्किंग, ग्राफिक गेमिंग और वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते है। इस फोन का Antutu स्कोर 14 लाख से ज्यादा है। इसमें आप गेमिंग 90 fps पर आसानी से खेल सकते है ।
Ram & Storage (रैम और स्टोरेज)
Vivo v40 pro में 8GB LPDDR5x रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह मोबाइल में 12GB एक्सटेंडेबल रैम का सपोर्ट मिलता है
Camera (कैमरा)
इस फोन में कैमरा की बात करे तो शानदार 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल ziess कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ SONY IMX991 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा Sony IMX816 लेंस दी गई है और 50MP का अल्ट्रा वाईड कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।
Battry (बैटरी)
Vivo v40 pro फोन में 5500mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है और इसे जल्द चार्ज करने के लिए 80 वॉट का फास्ट चार्जिग दी गई है।
Other (अन्य)
इस स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है,इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दी गई है और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाता है।
Price (प्राइज)
भारतीय बाजार में vivo v40 pro दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। 8GB+ 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपया है और 12जीबी+ 512जीबी स्टोरेज की कीमत 60,999 रुपया रखी गई है।