Vivo t3 pro शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो चुका है

वीवो ने अपना t सीरीज को बढ़ाते हुए एक और स्मार्टफोन शामिल किया है। वीवो कंपनी ने t सीरीज में vivo t3 pro को लॉन्च किया है। यह फोन में स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा और 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ और यह दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Vivo t3 pro की कीमत

सबसे पहले Vivo t3 pro कीमत की बात करे तो यह दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वैरियंट 8जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपया रखी गई और इसका टॉप मॉडल 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपया रखी गई है। 

अगर आप HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीद करते है तो दोनो मॉडल में आप को 3000 रुपया इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है।

Vivo t3 pro स्पेसिफिकेशन

  • Display – 6.77 inch, AMOLED, 120Hz
  • Processor – Snapdragon 7 Gen 3
  • Ram – 8GB
  • Storage – 128GB, 256GB
  • Main Camera – 50MP + 8MP
  • Front camera – 16MP
  • Battry – 5500mAh
  • Charging – 80w

डिस्प्ले 

वीवो t3 pro में द्वारा 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED पंच होल डिस्प्ले के साथ दिया गया है। इसमें 1080×2392 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फोन में 1 बिलियन कलर्स,      HDR10+ सपोर्ट दी गई है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें 4500nits पीक ब्राइटनेस दिया गया अगर आप धूप में भी इसे इस्तेमाल करते है तो स्क्रीन को आराम से देख सकते है।

प्रोसेसर 

 

वीवो t3 pro में परफॉर्मेंस के लिए पॉवरफुल snapdragon 7 gen 3 प्रोसेसर दी गई है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन से बेस्ड है। जो 2.63GHz हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है और इसमें ग्राफिक के लिए फोन में Adreno 720 जीपीयू दिया गया है। जिसका Antutu स्कोर 8 लाख से ज्यादा है। इस फोन में आप आसानी से गेमिंग, मल्टीटास्किंग विडियो एडिटिंग कर सकते है।

रैम और स्टोरेज

इस फोन की रैम की बात करे तो इसमें 8जीबी LPDDR4X रैम दी गई है और डाटा को सेव करने के लिए 128जीबी, 256जीबी ufs 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 8जीबी एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट मिलता है।

कैमरा

Vivo t3 pro में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमे f/1.7 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल sony imx882 प्राइमरी कैमरा मिलता है और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दी गई है। प्राइमरी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Ai फीचर्स भी दिया है।

बैटरी 

Vivo t3 pro में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए इसमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिग मिलती है। एक बार इस फोन को चार्ज करने के बाद एक से दो दिन आराम से चल जाता है।

अन्य

यह फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और  डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलती है। इसके साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम, डुअल 5G, ब्लूटूथ v 5.4, वाईफाई 5.0 GHz जैसे कई ऑप्शन। मिलते है।

Scroll to Top