vivo t3 ultra भारत में लॉन्च होने से पहले इसके कुछ प्रमुख फीचर्स गीकबेंच साइट पर देखा गया है। यह फोन में मीडियाटेक dimansity 9200+ प्रोसेसर बताया गया है। जिसमे 12जीबी रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
वीवो टी3 अल्ट्रा कीमत
वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये हो सकती है और वहीं 8जीबी + 256जीबी की कीमत 32,999 रुपया और इसकी बड़ी मॉडल 12जीबी और 256जीबी की कीमत 34,999 रुपया हो सकती है।
वीवो टी3 अल्ट्रा को भारत में दो रंग का विकल्प रहेगा जो लूना ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिल सकता है।
वीवो टी3 टेस्टिंग स्कोर
वीवो टी3 अल्ट्रा का मॉडल नंबर वीवो v2426 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह फोन सिंगल कोर टेस्ट में 1,854 प्वाइंट और मल्टी कोर में टेस्ट में 5,066 प्वाइंट हासिल किया गया है।
वीवो टी 3 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन (लीक अनुसार)
डिस्प्ले
लीक के अनुसार वीवो टी3 अल्ट्रा में 6.7 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो 1.5k रिजॉल्यूशन और पतले बेजल्स के साथ आ सकता है। इस फोन में स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। 4500 nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट दिया जा सकता है।
प्रोसेसर
वीवो टी3 अल्ट्रा में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ soc प्रोसेसर मिलने की संभावना है। इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 16 लाख से ज्यादा है।
कैमरा
वीवो टी 3 अल्ट्रा में 50mp का सोनी imx992 प्राइमरी कैमरा OIS से संचालित होने की उम्मीद है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। यह फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जिसमे 80 वॉट फास्ट चार्जिग मिलने की उम्मीद है