भारत में Vivo t3 ultra 5G सितंबर में होगी लॉन्च, मेडियाटेक dimansity 9200+ प्रोसेसर मिलेगा

Vivo t3 ultra 5G

वीवो कंपनी ने अपने t सीरीज पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए, भारतीय बाजार में सितंबर के महीने में Vivo t3 ultra 5G लॉन्च करने जा रही है इससे पहले कम्पनी ने वीवो t3, t3x, t3 lite और कुछ समय पहले  लेटेस्ट वर्जन vivo t3 pro लॉन्च की थी।  Vivo t3 ultra 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लॉन्च होने से पहले सामने आई है। जिसमे मीडियाटेक dimansity 9200+ प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा सेटअप, तगड़ी बैटरी बैकअप दिया गया है। Vivo t3 ultra की कीमत 30,999 रुपया बताई गई है। आइए जानते है इस फोन की डीटेल्स

Vivo t3 ultra 5G स्पेसिफिकेशन

 

  • Display – 6.78 inch, 1.5k amoled 
  • Processor – dimensity 9200+
  • Ram – 12GB
  • Storage – 256GB
  • Camera – 50MP +8MP
  • Front camera – 50MP
  • Battery – 5500mAh
  • Charging – 80w
  • Os – Android 14

 

डिस्प्ले 

Vivo t3 ultra में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड 1.5k AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे 2800×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ इसे स्मूथ स्क्रोलिंग और एनीमेशन के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह 4500 nits की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करेगा।

 

प्रोसेसर 

Vivo t3 ultra में पॉवरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया जाएगा जो 4 नैनोमीटर प्रोसेसर पर लॉन्च हो होगी। Vivo t3 ultra में Antutu स्कोर 16 लाख से भी ज्यादा है इसमें ग्राफिक, गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कार्य आसानी से कर सकते है

 

रैम और स्टोरेज 

इस डिवाइस में रैम और स्टोरेज की बात करे तो 8जीबी, 12जीबी LPDDR5x रैम दिया जाएगा और इसके साथ 12जीबी तक वर्चुअल रैम तकनीक भी मिलेगी। इसमें 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो UFS3.1 तकनीक के साथ आ सकता है।

 

कैमरा 

Vivo t3 ultra में कैमरा की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दी गई है। जिसमे प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी imx991 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दी गई है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह AI फेशियल कलरिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा। इसमें 4k@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

 

बैटरी

Vivo t3 ultra में 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ आएगा। इसे चार्ज करने के लिए 80 वॉट का चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। 

 

अन्य

वीवो ने इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग का सपोर्ट दिया है। इस फोन के 1.5 मीटर की गहरी पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है।

Scroll to Top