Infinix hot 50 भारत मे 9,999 रुपया मे हुआ लॉन्च देखे डिटेल्स

Infinix hot 50 upcoming

Infinix hot 50 बजट स्मार्टफोन के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में mediatek dimansity 6300 प्रोसेसर दी गई है। 48मेगापिक्सल AI कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यह फोन की कीमत 10 हजार रूपया से भी कम रखा गया है। जो इस प्राइज रेंज में मिलने वाले  फीचर्स शानदार है। आइए जानते है इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix hot 50 कीमत

Infinix hot 50 की कीमत की बात करे तो इस फोन का बेस मॉडल 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपया है और दूसरा मॉडल 8जीबी रैम  + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 है। इस स्मार्टफोन पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर बैंक 1000 रुपया का डिस्काउंट दे रही है। infinix के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म flipkart पर पर9 सितंबर से खरीद सकते है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता  है जो Vibrant Blue, Sleek Black, Sage Green और Dreamy Purple

Infinix hot 50 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 

Infinix hot 50 में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है। इस फोन का रेजोल्यूशन 1600×700 पिक्सल दी गई है और स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दी गई हैं। यह फोन पंच होल स्क्रीन के साथ आता है।

प्रोसेसर

Infinix hot 50 में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसमें 2.4GHz की हाई क्लॉक स्पीड मिलती है। ग्राफिक के लिए इस फोन में maliG57 जीपीयू दी गई है।

रैम और स्टोरेज 

Infinix hot 50 में रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4जीबी तथा 8जीबी रैम दिया गया है। 4जीबी तथा 8जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिसमे आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

कैमरा

इस फोन में फोटोग्राफिक के लिए डुअल रियर कैमरा दी गई है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का sony imx 582 सेंसर दी गई है। बैक कैमरा में AI लेंस भी मौजूद है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

बैटरी की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। जो  आप काफी लंबे समय तक बैकअप प्रदान करती है।

अन्य

Infinix hot 50 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G, ब्लूटूथ v5.4 और वाईफाई 5 जैसे कई फीचर्स मिलते है।

Scroll to Top