गेमिंग लवर के लिए वरदान Realme narzo ने लाया 26जीबी रैम वाला 5G स्मार्टफोन

realme narzo 70 turbo

दोस्तो अगर आप भी गेमिंग लवर है तो realme अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल realme narzo 70 turbo है। यह मिड बजट में फास्टेस्ट गेमिंग फोन है। जो गेमिंग लवर के वरदान साबित होगा। यह फोन में मीडियाटेक dimansity 7300 energy चिपसेट मिलता है। जिसका Antutu स्कोर 7.5 लाख से ज्यादा है। इस फोन में डायनामिक तकनीक से 26जीबी तक रैम मिल जाता है। आइए इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते है

Realme narzo 70 turbo कीमत

कंपनी ने Realme narzo 70 turbo को तीन वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह फोन का बेस मॉडल 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रूपये, 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रूपये और बड़े मॉडल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रूपये है।

Realme narzo 70 turbo को खरीदने पर 2000 रूपये का डिस्काउट दिया जा रहा है। यह फोन की सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से  अमेजन और realme स्टोर पर होगा।

Realme narzo 70 turbo स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Realme narzo 70 turbo में डिस्प्ले की बात करे तो इस में 6.67 इंच FHD+ सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले मिलता है। जो 1080 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस में 2000 nits की peak ब्राइटनेस  मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए AG DT star 2 ग्लास दिया गया है।

 

प्रोसेसर 

Realme नर्जो 70 turbo में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया है। जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। जो 2.5GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। ग्राफिक के लिए mali G 615 जीपीयू मिलता है। इस फोन में आप call on duty, free fire aur bgmi जैसे गेम को 60fps में खेल सकते है।

 

रैम और स्टोरेज 

इस फोन में रैम और स्टोरेज की बात करे तो 6GB, 8GB और 12GB LPDDR4x रैम और 128GB, 256GB ufs 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इस में आप को 14जीबी तक डेयनामिक रैम सपोर्ट मिलता है।

 

कैमरा

Realme narzo 70 turbo में कैमरा की बात करे तो इस में 50 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल लेंस सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस में 4k@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

 

बैटरी

Realme narzo 70 turbo में पॉवर बैकअप के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसके साथ 45 वॉट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

अन्य

यह स्मार्टफोन को पानी और धूल से बचाव के लिए  IP65 रेटिंग दी गई है। इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाईफाई 6 और डुअल स्पीकर स्टीरियो मिलता है।

Scroll to Top