मात्र 13 हजार रूपया से कम में poco का 16GB रैम और 108MP कैमरा वाला फोन

poco m6 plus

दोस्तो अगर आप 13 हजार रूपया से कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आपके लिए poco का poco m6 plus  एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा, 16जीबी तक रैम और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलता है। 13 हजार रूपया के बजट में इसका फीचर्स काफी शानदार देखने को मिलते है। आइए जानते है इस फोन की डिटेल

Poco m6 plus price

  • 6GB + 128GB = ₹12,999
  • 8GB + 128GB = ₹13,499

Poco m6 plus स्पेसिफिकेशन

  • Display – 6.79 Inch FHD+
  • Processor – snapdragon 4 gen 2AE
  • Ram – 6GB, 8GB
  • Storage – 128G
  • Rear Camera – 108MP +2MP
  • Front camera – 13MP
  • Os – Android 14
  • Battery – 5030mAh
  • Charging – 33w

डिस्प्ले

Poco m6 plus में 6.79 इंच full HD + डिस्प्ले मिलता है। जो 2460×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 550 nits की peak ब्राइटनेस दिया गया है। स्क्रिन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरीला ग्लास मिल जाता है। जो कीमत के हिसाब से बढ़िया डिस्प्ले मिल जाता है।

प्रोसेसर

Poco m6 प्लस में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 4 जेन 2ae चिपसेट मिलता है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन के साथ आता है। यह 2.3GHz पर रन करता है इसमें। ग्राफिक के लिए एड्रेनो 613 जीपीयू दिया गया है।

रैम और स्टोरेज

Poco m6 plus में रैम और स्टोरेज की बात करे तो 6जीबी और 8जीबी रैम मिलता है इस में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मौजूद है जिसे 16जीबी तक रैम प्रदान करता है और 128जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए poco m6 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 108 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा मिल जाता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरा से 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी

पॉवर बैकअप के लिए poco m6 plus में 5030mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इस फोन को चार्ज करने के लिए 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलता है।

सॉफ्टवेयर

Poco m6 प्लस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ आता है जो hyperOS पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को 2 साल के लिया OS अपडेट दिया है और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

अन्य

Poco m6 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन के साथ आता है। यह फोन में वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5 और 3.5mm जैक मिलता है।

Scroll to Top