IQOO 13 जल्द होगा लॉन्च, लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 4 और 6150mAh बैटरी के साथ

Vivo कंपनी के सब ब्रांड Iqoo अपने नए स्मार्टफोन iqoo 13 को जल्द लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस से जुड़ी हुई कई जानकारी लीक हो गई है। लीक के अनुसार iqoo के इस डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होगा। आइए जानते है इसके लीक हुए प्रमुख स्पेसिफिकेशन और किमत के बारे में

IQOO 13 स्पेसिफिकेशन

  • Display – 6.7 inch 2k AMOLED
  • Processor – SD 8 Gen 4
  • Rear Camera – 50MP+50MP+50MP
  • Front camera – 32MP
  • Ram Storage – 16GB, 512GB
  • Battery – 6150mAh 
  • Charging – 100w

IQOO 13 में 6.7 इंच की 2k AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस डिस्प्ले का निर्माण BOE द्वारा किया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए iqoo 13 में आने वाले लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 4 चिपसेट दीए जाने की उम्मीद है। यह लेटेस्ट चिपसेट अगले महीने अक्टूबर में पेश किया जाएगा। IQOO 13 में अपने पूर्व मॉडल iqoo 12 की तरह 16जीबी रैम और 512जीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। जिससे मल्टीटाकिंग और गेमिंग जैसे कार्य करना काफी आसान होगा।

कैमरा की बात करे तो iqoo 13 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है 
IQOO 13 में 6150mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जिससे चार्ज करने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IP68 रेटिंग, इसके अलावा अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

लॉन्च डेट और कीमत

IQOO 13 की कीमत की बात किया जाए तो लीक के अनुसार यह फोन भारत में 55,000 रूपये होने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन को दिसंबर में चीन में लॉन्च करने के बाद फिर इसे भारत में पेश किया जा सकता है। हालांकि कम्पनी ने आधारिक तौर पर लॉन्च की घोषणा नहीं की है।

Scroll to Top