Apple diwali sale 2024 शुरू, एप्पल प्रोडक्ट पर मिलेंगे 10000 रुपये तक का कैशबैक

apple diwali sale
image credit: apple

Apple diwali sale 2024: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही apple कंपनी ने भी अब अपना फेस्टिवल ऑफर शुरू कर दी है। Apple diwali sale  में एप्पल प्रॉडक्ट खरीदने पर ऑफर की बरसात की गई है अगर आप आईफोन की खरीदारी करते है तब आप को ईयरबड्स फ्री दिए जायेंगे। इसके अलावा एप्पल के सभी प्रॉडक्ट पर ऑफर के साथ कैशबैक मिलेगा। आइए जानते है इस ऑफर में क्या मिलेगा

Apple diwali sale 2024 बैंक ऑफर

इस एप्पल दिवाली सेल में कैशबैक पाने के लिए आप American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड का यूज कर सकते है। जिससे आप 10 हजार रूपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा एप्पल 12 महीनों की नो-कोस्ट EMI का भी विकल्प दे रही है। इसके साथ कंपनी ने कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 3 महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade मुफ्त में दे रहा है। एप्पल दिवाली सेल 3 october से लास्ट 31 october 2024 तक रहेगा।

आईफोन पर मिलने वाले ऑफर

एप्पल का सबसे पॉवरफुल और लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16प्रो और इस सीरीज का सबसे बड़ा और पॉवरफुल आईफोन 16 प्रो मैक्स पर 5000 रूपये का डिस्काउंट दे रहा है।

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर 3000 रूपये का डिकाउंट दिया जा रहा है। आईफोन SE पर 2000 रूपये का डिकाउंट दिया जा रहा है।

Mackbook पर मिलने वाला ऑफर

मैकबुक एयर (m2) 13 इंच वाला स्क्रीन पर 8000 रुपये, मैकबुक एयर (M3) 13 इंच और 15 इंच वाला स्क्रीन पर 10000 रुपये, मैकबुक प्रो 14 इंच और 16 इंच वाला स्क्रीन पर 10000 रुपये, imac 24 इंच वाला स्क्रीन पर 10000 रुपये mac mini पर 4000 रुपये और mac studio पर 10000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Apple Watch पर मिलने वाले ऑफर्स

Apple Diwali sale पर एप्पल वाच ultraDiwali sale पर एप्पल वाच अल्ट्रा पर 6000 रुपये, एप्पल वाच सीरीज 10 पर 4000 रुपये और एप्पल वाच SE पर 2000 रुपये का इन्स्टेन्ट कैशबैक मिलेगा।

iPads पर मिलने वाले ऑफर्स

Apple Diwali sale मे ipad पर भी ऑफर दिया जा रहा है, जिसमे ipad pro 11-इंच और 13-इंच पर वाले स्क्रीन पर 6000 रुपये, ipad air 11-इंच और 13-इंच वाले स्क्रीन मॉडल पर 4000 रुपये और ipad mini पर 3000 रुपये का डिकॉउन्ट दिया जा रहा है।

AirPods पर ऑफर्स

दिवाली सेल मे एप्पल के airpods max पर 4000 रुपये, airpods pro पर 2000 रुपये और airpods 4 पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा

Scroll to Top