Best smartphone under 30000 rupees: 30 हजार रुपये मे आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोनए

Best smartphone under 30000 rupees: दोस्तो अगर आप 30000 रूपये के मिड बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो 30K रूपये में बहुत सारे बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है। जिसे अपने लिए चुनना एक कठिन कार्य साबित होता है। तो दोस्तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम 3 ऐसे स्मार्टफोन लाए है जो बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर, गेमिंग के लिए परफेक्ट हो और ऑलराउंडर फोन हो। जिसमे moto, vivo और OnePlus जैसे ब्रांड शामिल है। तो आइए जानते है इन 3 बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में

Best smartphone under 30000 rupees

Vivo v40e

vivo v40e 5G
Image Credit: vivo

30 हजार रूपये से कम बजट में Vivo v40e एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको 6.77 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4 नैनोमीटर वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। जिसका antutu स्कोर 7 लाख तक निकल कर आता है। इसमें 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।

Vivo v40e में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। इसमें स्मार्ट ओरा लाइट मिलता है जो बेहतरीन तस्वीर निकलता है। इसके फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करे तो Vivo v40e में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसके साथ 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह IP64 रेटिंग के साथ आता है।

कीमत  ( यहाँ से खरीदे )

  • 8GB + 128GB – 28,999
  • 8GB + 256GB – 30,999

Motorola edge 50 pro

image credit: Motorola

मोटरोला एज 50 प्रो 30 हजार रूपये के बजट में ये भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो IP68 रेटिंग और मिल्ट्री ग्रेड सार्टीफाइड है। इसमें आपको 6.7 इंच की p OLED डिस्प्ले मिलता है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन, 2000 nits पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में पॉवरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन और 2.63GHz ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ आता है। यह 8.20 लाख से ज्यादा antutu स्कोर पाने में सफल रहा है। इसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज जोड़ा गया है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए मोटरोला एज 50 प्रो में 4500mAh की बैटरी मिलती है जिसमे 125 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 18 मिनट का समय लेता है।

कीमत ( यहाँ से खरीदे )

  • 12GB + 128GB – 29,999
  • 12GB + 256GB – 31,999

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें आपको 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 451 ppi पिक्सल डेंसिटी और 2150 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। जो एक बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।

परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट मिलता है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन और 2.8GHz ऑक्टा कोर पर बेस्ड है। यह फोन 1.15 मिलियन (11.5 लाख) से ज्यादा antutu स्कोर लाने में सफल हुआ। इसमें 12GB तक LPDDR5x रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज जोड़ा गया है। यह फोन में मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग स्मूथली कर सकते है।

OnePlus Nord 4 में कैमरा की बात करे तो इसमें शानदार OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करे तो इसमें 5500mAh की तागड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 28 मिनट का समय लेता है।

कीमत ( यहाँ से खरीदे )

  • 8GB + 128GB – 29,998
  • 8GB + 256GB – 32,998
  • 12GB + 256GB – 35,998

निष्कर्ष

यह तीनों स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। लेकिन इसमे से आपको कौनसा फोन खरीदना चाहिए? दोस्तो अगर कैमरा फोन चाहिए तो आप कोई भी फोन ले सकते है तीनों फोन के कैमरा शानदार है। अगर आप एक मजबूत फोन चाहिए तो motorola edge 50 pro खरीद सकते है। अगर आपको बेहतरीन गेमिंग और ऑलराउंडर फोन चाहिए तो आप को OnePlus Nord 4 की तरफ जाना चाहिए यह फोन आपका सारी जरूतो को पूरा कर सकता है।

Scroll to Top