Realme P1 speed vs vivo t3 में तुलना: जाने दोनो में से कौनसा फोन है दमदार

Realme P1 speed vs vivo t3: Realme P1 speed भारतीय बाजार में कल ही यानी 15 अक्टूबर को लॉन्च हुआ है और इस फोन की तुलना vivo t3 से करेंगे जो पहले से ही टक्कर देने के लिए तैयार है। इनकी कीमत क्रमशः 17,999 रूपये और 19,999 रूपये से शुरू होती है। जाएंगे कि दोनों फोन में से कौनसा फोन पावरफुल और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे

कीमत की तुलना

Realme P1 speed 5G फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जिसका बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 17,999 रूपये है और इसके टॉप वेरिएंट 12जीबी+ 256GB की कीमत 20,999 रूपये है

Vivo t3 5G फोन भी दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट 8जीबी+128जीबी की कीमत 18,499 रूपये है और इसके टॉप वेरिएंट 8जीबी+256जीबी की कीमत 20,499 है।

डिजाइन

रियलमी P1 स्पीड फोन की डिजाइन की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ सर्कल में तीन कैमरा मॉड्यूल सेफ और led लाइट दिया गया है इसके राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिया है। फ्रंट में बेजल लैस पंच होल फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP65 रेटिंग दी गई है।यह textured titanium और brushed blue दो कलर ऑप्शन में आता है।

वीवो t3 5G फोन में पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर सेफ में तीन कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और बगल में LED फ्लैश दिया गया है। इसके राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन है। इसके फ्रंट में बेजल लैस पंच होल फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यह कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लैक दो

डिस्प्ले की तुलना

Realme P1 speed में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 395 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इसमें 600 nits लोकल और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेन वाटर स्मार्ट टच फीचर्स फीचर्स मिलता है।

Vivo t3 में भी 120 रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो FHD+ रेजोल्यूशन और 395 पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इसमें 1800 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

दोनो स्मार्टफोन के डिस्प्ले शानदार है और आप आउटडोर में भी दोनों फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Image credit: Realme

परफॉर्मेंस की तुलना

रियलमी P1 स्पीड में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना है। यह 2.5GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक के लिए फोन में mali G615 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन का Antutu स्कोर 7.50 लाख से ज्यादा निकल कर आता है।

Vivo t3 में परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना है। यह 2.8GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक के लिए इसमें mali G610 जीपीयू दिया गया है। इस फोन का Antutu स्कोर 7.20 निकल कर आता है।

परफॉर्मेंस की तुलना में रियलमी P1 स्पीड में ज्यादा पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट दिया गया है।

मेमोरी

Realme P1 speed में 8जीबी तथा 12जीबी LPDDR4x रैम दिया गया है और इसके साथ क्रमशः 12जीबी और 14जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता हैं।
डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 128जीबी/256जीबी UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं।

वीवो t3 में 8जीबी LPDDR4x रैम दिया गया है और 8जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता हैं। डाटा स्टोर के लिए इसमें 128जीबी/256जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

रियलमी P1 स्पीड में एडवांस स्टोरेज तकनीक और वर्चुअल रैम सपोर्ट ज्यादा मिल जाता है।

कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करे तो रियलमी P1 स्पीड में 50MP का AI प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

Vivo t3 में फोटोग्राफी की बात करे तो इसमें OIS के साथ 50MP सोनी imx882 सेंसर प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है और बेहतरीन फोटो के लिए इसमें फ्लिकर सेंसर भी दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा मिल जाता है।

फोटोग्राफी के मामले में realme P1 स्पीड से Vivo t3 बेहतर है इसमें आपको फ्लिकर सेंसर और OIS का भी सपोर्ट मिल जाता है। जो कि Realme P1 speed में भी है।

बैटरी की तुलना

पावर बैकअप के लिए रियलमी P1 स्पीड में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

वीवो t3 में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं।

बैटरी की तुलना में दोनो स्मार्टफोन एक समान है और दोनो को चार्ज करने के लिए टाइप c केबल दिया गया है।

निष्कर्ष

परफॉर्मेंस के मामले में realme P1 speed स्मार्टफोन vivo t3 से ज्यादा पावरफुल है। अगर कैमरा की बात करे तो इसमें Vivo t3 बजी मार जाता है। यह दोनों फोन 20 हजार रूपये के बजट में शानदार है। अगर आप गेमिंग फोन खेलना पसंद करते है तो आप रियलमी P1 speed खरीद सकते है। लेकिन आप कैमरा फोन चाहिए तो आप Vivo t3 के तरफ जा सकते है।

Scroll to Top