Flipkart Big diwali sale 2024 आज से शुरू हो गया है, जिसमे आज सिर्फ प्लस मेंबर के लिए है और कल से यानि 21 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगा। इस दिवाली सेल में 5G स्मार्टफोन बहुत सस्ता में मिलेगा, जिसमे पहली बार iphone 15 50 हजार रूपये से कम में मिलेगा और इसके अलावा samsung galaxy S23 5G स्मार्टफोन भी बहुत सस्ता में मिलेगा। आइए जानते है इस दिवाली सेल में कुछ चुनिंदा 5G फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में
Flipkart Big diwali sale 2024 मे मिलने वाले 5G फोन
- Iphone 15
- Iphone 15 plus
- Samsung galaxy S23
- Google pixel 8
- Samsung galaxy S23 FE
- Motorola edge 50 pro
Iphone 15
इस दिवाली सेल पर Iphone 15 पहली बार 50 हजार रूपये से कम में मिलेगा जिसकी 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रूपये है। सभी ऑफर लेकर फोन की कीमत 49,999 रूपये पड़ेगा। जिसमे आपको इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर A16 bionic चिप, 48MP रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP सेल्फी कैमरा और 3349 mAh बैटरी मिलता है।
Iphone 15 plus
Iphone 15 plus पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की बेस वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज की कीमत 79,900 रूपये है। इस दिवाली सेल में बैंक ऑफर एक्सचेंज ऑफर जैसे सभी ऑफर लेकर फोन 20 हजार रूपये सस्ता पड़ेगा जिससे यह फोन 59,900 रूपये में मिलेगा। इसमें 6.7 इंच की OLED स्क्रीन, A16 bionic चिप, 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4383mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung galaxy S23
Samsung galaxy S23 दिवाली सेल पर आधे से भी कम दम में मिल रहा है। इस फोन की लॉन्च कीमत 89,999 रुपए है लेकिन flipkart दिवाली सेल में सभी ऑफर लेकर यह फोन की 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट सिर्फ 37,999 में मिल रहा है। यह फोन में 6.1 इंच की FHD+ 2x dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है इसके अलावा स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 50MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और 3900mAh की बैटरी दी गई है।
Google pixel 8
Google pixel 8 दिवाली सेल में आधे से भी का कीमत पर मिल रहा है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 75,999 रूपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी दिवाली सेल में सभी ऑफर लेकर यह फोन की कीमत सिर्फ 36,499 रूपये में मिलेगा। यह फोन शानदार फीचर्स के साथ आता है जिसमें 6.2 इंच की full HD+ OLED डिस्प्ले, पावरफुल tensor G3 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और फ्रंट में 10.5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैकअप के लिए 4575 mAh की बैटरी दी गई है।