IQOO z9s अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर लॉन्च प्राइस से 2500 रूपये सस्ता मिल रहा है। जब IQOO z9s को भारत में लॉन्च किया गया था तब इसकी शुरुआती कीमत 19,999 था। लेकिन अब यह फोन अमेजन सेल पर 2500 रूपये डिस्काउंट के साथ सिर्फ 17,499 रूपये की कीमत पर मिल रहा है। IQOO का यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले, शानदार फीचर्स और 5500mAh की तागड़ी बैटरी के साथ आता है। आइए जाने इस फोन पर मिलने वाले ऑफर और खूबियां के बारे में
IQOO z9s ऑफर और कीमत
IQOO z9s तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। जिसमे इस फोन के सभी वेरिएंट में 2500 रूपये की छूट दी जा रही है। इसमें आपको 500 रूपये का कूपन डिस्काउंट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 2000 रूपये और डेबिट कार्ड से 1250 रूपये का छूट दिया जा रहा है।
जिससे इस फोन की 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत क्रेडिट कार्ड से 17,499 रूपये, अगर आप डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तब इस फोन की कीमत 18,249 रूपये हो जाता है। इसके अलावा EMI का भी विकल्प मिलता है। जिससे आप बजाज कार्ड और एसबीआई क्रेडिट 3 से 6 महीनों तक की नो कोस्ट EMI पर इस फोन को ले सकते है।
IQOO z9s स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
IQOO z9s में 6.77 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट यूजर्स को स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन फील प्रदान करता है। इसके अलावा इस फोन में HDR10+ सपोर्ट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस मिल जाता है।
प्रोसेसर
IQOO z9s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बेस्ड है। यह 2.5GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में आप गेमिंग और मल्टीटास्किंग कार्य को बेहद तेज और स्मूथ कर सकते है। इस फोन का antutu स्कोर 7 लाख से ज्यादा निकल कर आता है।
रैम और स्टॉरिज
यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। जिसमे 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB ऑप्शन में आता है। यही नहीं इसमें 8GB वेरिएंट वाला में 8GB वर्चुअल रैम और 12GB वेरिएंट में 12GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। जिसकी मदद से फोन की स्पीड और भी ज्यादा हो जाता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए IQOO z9s में शानदार डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमे सोनी imx882 सेंसर वाला 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीर निकल कर देता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी के 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कैमरा की खासियत यह है कि इसमें AI फीचर्स दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए IQOO z9s में 5500mAh की तागड़ी बैटरी दी गई है। इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 44 वॉट की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
अन्य
IQOO z9s को धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाईफाई, ब्लुटूथ और डुअल 5G दिया गया है। इसमें NFC सपोर्ट मिलता है।