Apple कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें चार मॉडल को पेश किया है। इसमें iphone 16, iphone 16 plus, iphone 16 pro और iphone 16 pro Max शामिल है। ये चारो मॉडल प्रीमियम लुक और apple intelligence (AI) फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस लेख में आपको iphone 16 और iphone 16 plus की जानकारी दी जाएगी।
iphone 16 और आईफोन 16 plus कीमत
दोस्तो आईफोन 16 की 128जीबी स्टोरेज वाली मॉडल की कीमत 79,900 रूपये, 256जीबी स्टोरेज की कीमत 89,900 रूपये है और इसके बड़े मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपया है।
आईफोन 16 प्लस की 128जीबी स्टोरेज वाली मॉडल की कीमत 89,900 रूपये से शुरुआत होती है, 256जीबी मॉडल की कीमत 99,900 रूपये है और इसके बड़े मॉडल की कीमत 1,19,900 रूपये है।
आईफोन 16 सीरीज की प्री ऑर्डर शुक्रवार 13 सितंबर से होगी और आप इसे 20 सितंबर से खरीद सकते है।
आईफोन 16 और आईफोन 16 plus स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
आईफोन 16 में 6.1 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर OLED स्क्रीन है। जो 2556*1179 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच सुपर रेटीना एक्सडीआर OLED स्क्रीन है। जो 2796*1290 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। दोनो फोन में 2000 nits पीक ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एप्पल का A18 बायोनिक चिप मिलता है। जिसमे न्यू 6 कोर सीपीयू है जो 3.89GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे f/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और f/1.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए दोनो फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
आईफोन 16 में पॉवर बैकअप के लिए 3561mAh बैटरी दी गई है और आईफोन 16 में 4006mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज के लिए टाइप c पोर्ट दिया गया है।
सॉफ्टवेयर
आईफोन 16 सीरीज में एप्पल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18 के साथ आता है। इस में apple Intelligence (AI) फीचर्स के दिया गया है।
अन्य
इस में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है जो 6 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक रह सकता है। NFC और डुअल स्पीकर भी मिलता है।