Apple अपने फैंस के लिए आज 9 सितंबर को iphone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। यह एक इवेंट द्वारा पेश किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात को 10:30 बजे से किया जाएगा। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल क्यूपार्टिनो पार्क में आयोजित होगा। एप्पल के इस इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, apple tv और youtube पर लाइव देख सकते है।
iphone 16 series मे कितने मॉडल होंगे लॉन्च
एप्पल अपने iphone 16 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसमे iphone 16, iphone 16 plus, iphone 16 pro और iphone 16 pro Max शामिल है।
Iphone 16 सीरीज के मॉडल iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी। Iphone 16 के दो मॉडल iphone 16 और iphone 16 plus में न्यू A18 चिपसेट मिलेंगे। वहीं इस सीरीज दो मॉडल iphone 16 pro और iphone 16 pro Max में A18 pro चिपसेट मिलेंगे।
इसके अलावा apple आपने यूजर्स के लिए एक नया डिजाइन के साथ apple watch series 10, airpods 4 और airpods pro इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है।
iphone 16 series डिज़ाइन (लीक)
Iphone 16 और iphone 16 plus में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो iphone 11 की तरह न्यू वर्टिकल डिज़ाइन में मिल सकता है। Iphone 16 pro और pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जो iphone 15 pro जैसा होगा।
iphone 16 series कैमरा सेटअप (लीक)
Iphone 16 में लीक के अनुसार 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। कंपनी इस बार कैमरा सेंसर को अपग्रेड कर सकती है। जो काम लाइट में बेहतर तस्वीर लिया जा सकता है।
iphone 16 series प्राइस (लीक)
लीक के अनुसार iphone 16 की बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 79,900 रुपया हो सकती है। Iphone 16 plus की कीमत 89,000 रुपया हो सकती है। Iphone 16 pro और iphone 16 pro Max की बेस वेरिएंट की कीमत क्रमश 1,19,900 रुपया और 1,40,900 रुपया हो सकती है।