दोस्तो अगर आप भी Realme 5G smartphone खरीदना चाहते है तो realme ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल का नाम realme 13 plus है। जिसमे पॉवरफुल मीडियाटेक daimansity 7300 energy प्रोसेसर मिलता है। इसमें शानदार 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 18जीबी तक रैम और 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है।
Realme 13 plus की कीमत
दोस्तो realme 13 plus को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन की बेस वेरिएंट 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये, 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है और 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये कंपनी रखी है। इस मॉडल को स्पीड ग्रीन, विक्ट्री गोल्ड और डार्क पर्पल कलर में लॉन्च किया है।
- 8GB+ 128GB = ₹22,999
- 8GB+ 256GB = ₹24,999
- 12GB+ 256GB = ₹26,999
Realme 13 plus specification
- Display – 6.67 inch, OLED, 120Hz
- Processor – Dimansity 7300E
- Ram – 8GB, 12GB
- Storage – 128GB, 256GB
- Main camera – 50MP + 2MP
- Front camera – 16MP
- Battery – 5000mAh
- charging – 80 watt
- Os – Android 14
डिस्प्ले
Realme 13+ में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 1080 * 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और 2000 nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सपोर्ट मिलता है।
प्रॉसेसर
कम्पनी ने Realme 13 Plus में परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल Mediatek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है इसके साथ 4 नैनोमीटर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5GHz की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इस फोन में ग्राफिक के लिए mali G-615 जीपीयू मिलता है। जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे कार्य करने में सक्षम है।
रैम और स्टोरेज
Realme 13+ रैम और स्टॉरिज की बात करे तो इसमे 8जीबी तथा 12जीबी रैम और 128जीबी तथा 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा
Realme 13+ में कैमरा की बात करे तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी का LYT 600 प्राइमरी कैमरा मिलता है और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दी गई है। सेल्फी के लिए इस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी
Realme 13+ में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है इसे चार्ज के लिए कंपनी ने 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह 19 मिनट में 50% फोन को चार्ज कर देगा।
अन्य
यह फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है जिसमे डुअल 5G बैंड, ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई 6 और 3.5mm जैक सपोर्ट मिलता है। इसे पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है।