Motorola G75 दुनिया का पहला फोन जो स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ

motorola g75

मोटरोला कंपनी ने एक और अपना मिड बजट स्मार्टफोन motorola G75 को लॉन्च कर दिया है। मोटरोला का यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन IP68 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन में मिलने वाले फीचर्स बहुत ही शानदार है। मोटरोला g75 के कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहे।

Motorola G75 की कीमत और उपलब्धता

Motorola G75 को 299 यूरो में लॉन्च किया गया है जो भारत में तकरीबन 27,800 रूपये है। यह फोन को वेस्टर्न यूरोप में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की सेल 5 नवंबर 2024 से शुरू होगी। हालांकि उम्मीद है की इसे भारत और अन्य देशों में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसे चारकोल ग्रे, एक्वा ब्लू और सक्सुलेंट ग्रीन तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Motorola G75 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Display – 6.8” LCD, 120Hz
  • Processor – SD 6 Gen 3
  • RAM & storage – 8GB/256GB
  • Rear Camera – 50MP+8MP
  • Front Camera – 16MP
  • Battery – 5000mAh
  • Charging – 30W wired, 15W wireless
  • OS – Android 14

डिस्प्ले

Motorola G75 में अगर डिस्प्ले की बात किया जाए तो इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर

मोटो G75 में परफॉर्मेंस की बात करे तो यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना हुआ है। यह फोन में 4x 2.4 GHz Cortex-A78 और 4x 1.8 GHz Cortex-A55 कोर का कॉन्फ़िगरेशन शामिल है। ग्राफिक के लिए इस में एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है। यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे कार्य करने में सक्षम है।

रैम और स्टोरेज

यह फोन में 8जीबी LPDDR4x रैम मिलता है और इसके साथ 8जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से कुल 16जीबी तक रैम मिल जाता है। डाटा को स्टोर करने के लिए इसमें 256जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए motorola G75 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमे f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और फ्लिकर सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिया f/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। इससे 4k वीडियो सूट कर सकते है।

बैटरी

मोटरोला के इस फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए 30 वॉट की वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

सॉफ्टवेयर

मोटरोला g75 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित है, जो MyUX पर चलेगा। कंपनी ने इस फोन को 5 साल की OS अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

अन्य फीचर्स

यह फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग और मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन (MIL-STD-810H) के साथ आता है। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई 6E, ब्लुटूथ v5.3 और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Scroll to Top