दोस्तो अगर आप फ्लिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे है, तो ऐसे दो बेहतरीन फ्लिप फोन motorola razr 50 और infinix zero flip फोन है। Infinix zero flip को हाल ही भारत में लॉन्च किया गया है और मोटरोला फोन को भी इसे साल लॉन्च किया गया था। यह दोनों फ्लिप फोन की तुलना करने वाले है, जिसमें जानेंगे कि कौन सा फोन बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कौनसा फोन बेहतरीन है और किसे खरीदना चाहिए
कीमत की तुलना
Motorola razr 50 सिर्फ सिंगल वेरिएंट में आता है जिसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 64,998 रूपये है। यह Koala Grey, Beach Sand और Spritz Orange तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन पर अभी ऑफर के साथ खरीद सकते है। (ऑफर के बारे में जानें)
Infinix zero flip भी सिंगल वेरिएंट में आता है जिसका 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रूपये है। लॉन्च ऑफर के साथ अभी 5000 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। यह Violet Garden और Rock Black दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Motorola razr 50 vs Infinix zero flip स्पेसिफिकेशन की तुलना
डिस्प्ले कीमत की तुलना
मोटरोला रेजर 50 में 6.9 इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिस में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 x 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR 10+ और 3000 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
इसके कवर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 3.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1700 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट मिलता हैं।
Infinix zero flip में 6.9 इंच की 6.9 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1400 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
इसके कवर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3.64 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है यह 1100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है।
दोनो स्मार्टफोन में स्क्रीन एक समान है लेकिन मोटरोला रेजर 50 में पीक ब्राइटनेस ज्यादा मिलता है जिससे आप आउटडोर में भी आसानी से चला सकते है।
प्रोसेसर की तुलना
Motorola razr 50 में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x चिपसेट दिया गया है। जिसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5GHz तक है। ग्राफिक के लिए mali G615 MC2 जीपीयू दी गई है। यह फोन का Antutu स्कोर 6.5 लाख निकल कर आता है।
Infinix zero flip में परफॉर्मेंस के लिए 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट दिया गया है जिसका हाई क्लॉक स्पीड 2.6GHz है। फोन में ग्राफिक के लिए mali G77 MC9 जीपीयू दिया है।
परफॉर्मेंस के मुकाबला में infinix zero flip में बड़ा प्रोसेसर दिया गया है जिससे motorola razr 50 पर भारी पड़ता है।
रैम और स्टोरेज की तुलना
Motorola razr 50 में 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Infinix zero flip में 8जीबी LPDDR4x रैम और 512जीबी UFS 3.1 स्टोरेज को जोड़ा गया है। इसमें आपको 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है जिससे कुल मिलाकर 16जीबी तक रैम प्रदान करता है।
रैम और स्टोरेज के तुलना में भी infinix zero flip आगे है दोनो में रैम एक समान है लेकिन infinix में ज्यादा स्टोरेज और एडवांस तकनीक दिया गया है।
कैमरा की तुलना
Motorola razr 50 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हैं।
Infinix zero flip में 50 मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
दोनो फोन में बेहतरीन कैमरा दिया गया है लेकिन infinix फोन में अल्ट्रा वाइड लेंस और फ्रंट कैमरा मोटरोला को पीछे छोड़ देता हैं।
बैटरी की तुलना
Motorola razr 50 में बैटरी की बात करे तो इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता हैं।
Infinix zero flip में पावर बैकअप के लिए 4720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसे चार्ज करने के लिए 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Infinix zero flip के बैटरी भी मोटरोला फोन से बड़ी हैं और चार्जिंग तकनीक में भी infinix फोन आगे है।
निष्कर्ष
दोनो फोन के कीमत और स्पेसिसिकेशन से तुलना करने के बाद infinix zero flip फोन परफॉर्मेंस, कैमरा बैटरी हर मामले में आगे है और motorola razr 50 के मुकाबले इन्फिनिस फोन के कीमत भी बहुत कम है। अब आपको चुनने में आसानी होगा कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतरीन है।