Nothing का CMF phone1 प्रीमियम लुक के साथ आता आप इस फोन का बैक कवर चेंज कर सकते है। इस फोन में पॉवरफुल मीडियाटेक dimansity 7300 प्रोसेसर, शानदार कैमरा सेटअप और तागड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते है।
Cmf phone 1 की कीमत
सबसे पहले Nothing CMF phone1 की कीमत की बात करे तो इसकी बेस वैरियंट की कीमत 15,999 और दूसरे मॉडल की कीमत 17,999 रुपया है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। जिसमे 6जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
- 6/128GB = ₹15,999
- 8/128GB = ₹17,999
CMF phone1 स्पेसिफिकेशन
- Display – 6.67 inch, AMOLED
- Processor – mediatek 7300
- Ram – 6GB, 8GB
- Storage – 128GB
- Camera – 50MP + 2MP
- OS – Android 14
- Battery – 5000mAh
- charging – 33w
Display
CMF phone1 smartphone me 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया है। इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाता है।
प्रोसेसर
Cmf फोन 1 में मीडियाटेक dimansity 7300 दी गई है। यह 4 nm fabrication se बेस्ड है। इस फोन में हाई क्लॉक स्पीड 2.5hz प्रदान करती है और ग्राफिक के लिए Mali-G615 जीपीयू मिलता है।
Camera कैमरा
दोस्तो यह स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है । जिसमे 50 mp का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलता है। आप इसमें 4k@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रैम और स्टोरेज
Cmf phone 1 में कंपनी ने 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ डाटा सेव करने के लिए 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। जिसमे यूजर्स को 8जीबी वर्चुअल रैम और 2 टीबी तक एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी
CMF phone1 में बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इसे चार्ज के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5वॉट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग जैसे फीचर्स की मिलता है। चार्जिग के लिए टाइप c to c डेटा केबल दिया गया है।
अन्य
Cmf phone 1 में ऑपरेटिंग सिस्टम nothing OS 2.6 के साथ एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इसमें डुअल 5G, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इसे पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।