अभी चल रहे अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी दोस्तो अभी अमेजन फेस्टीव सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका है। अगर आपके पास 40 हजार का बजट है तो आप OnePlus 12r को खरीद सकते है। जिस पर 3 हजार रूपये का ऑफर मिल रहा है। यह फोन प्रीमियम और दमदार फीचर्स के साथ आता है। OnePlus 12r फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इस लेख में बने रहे
OnePlus 12r पर मिलने वाले ऑफर
OnePlus 12r दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें फोन के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रूपये में और 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 40,999 रूपये लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी चल रहे अमेजन सेल में दोनो वेरिएंट पर 3000 रूपये का मल्टी बैंक कार्ड से ऑफर दिया जा रहा है। जिससे फोन को आप क्रमशः 34,999 रूपये और 37,999 रूपये में खरीद सकते है।इसके अलावा बजाज कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड से 3 से 6 महीने का नो कोस्ट EMI का भी विकल्प मिल रहा है।
OnePlus 12r स्पेसिफिकेशन
- Display – 6.78 inch, proXDR LTPO
- Processor – Snapdragon 8 gen 2
- Ram Storage – 8GB/16GB + 256GB
- Rear Camera – 50MP+8MP+2MP
- Front Camera – 16MP
- Battery – 5500mAh
- Charging 100 Watt
- Os – Android 14
डिस्प्ले
OnePlus 12r में 6.78 इंच ProXDR LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1264 x 2780 पिक्सल रेजोल्यूशन, स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 nits पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
प्रोसेसर
OnePlus 12r में पावरफुल स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस के साथ आता है, और 3.2GHz हाई क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर सीपीयू मिलता है। जिससे मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग जैसे कार्य आसानी से करने में सक्षम है। इसके अलावा 16जीबी तक LPDDR5x रैम और 256जीबी UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जिससे फोन की स्पीड और ज्यादा बढ़ जाता है।
कैमरा
OnePlus 12r में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह आउटडोर, इनडोर और लो लाइट में भी बेहतरीन तस्वीर निकाल कर देता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।