OPPO k12 plus 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 6400mAh की बड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स

OPPO k12 plus 5G

ओप्पो कंपनी ने अपनी k सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन OPPO k12 plus 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग घोषणा कर दिया है। यह स्मार्टफोन इसी महीने सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। हालांकि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी जानकारी कंपनी तरफ नहीं मिली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कन्फर्म किया किया गया है। जिसमे 12GB तक रैम और 6400mAh की तागड़ी बैटरी मिलेगा। आइए जानते है इसके कुछ प्रमुख डिटेल्स के बारे में

OPPO k12 plus 5G लॉन्च डेट

OPPO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि oppo k12 plus स्मार्टफोन को चीन में 12 अक्टूबर को लोकल समय दोपहर 2:30 बजे लॉन्च होगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा जिसमे बेसाल्ट ब्लैक और स्नो पीक व्हाइट में मौजूद होगा।

OPPO k12 plus 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo k12 plus 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। जिसमे 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Oppo k12 plus 5G में कैमरा की बात करे तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

OPPO k12 plus में 6400mAh की तागड़ी बैटरी दी गई है इसे चार्ज करने के लिए 80 वॉट का supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इसे पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलेगा।

Scroll to Top