दोस्तो अगर आप कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो आप amazon special diwali sale पर poco m6 को 7,499 रूपये में खरीद सकते है जिसमे शानदार 50MP कैमरा, पावर फुल प्रोसेसर और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगा आइए इस जानते है poco के इस फोन पर मिले वाले ऑफर के बारे में
Poco m6 पर मिलने वाले ऑफर और कीमत
Poco M6 को 11,999 रूपये में लॉन्च किया गया था। जिस पर अभी amazon special diwali sale में 4000 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा जिससे फोन की प्रभावी कीमत 7,999 रूपये हो गया है। यदि आप ICICI bank, axis Bank, IDFC first Bank और AU small finance Bank के क्रेडिट कार्ड से 750 रुपए और डेबिट कार्ड से 500 रुपए का ऑफर दिया जा रहा है।
Poco m6 के स्पेसिफिकेशन
- Display – 6.74” IPS
- Processor – 6100 Plus
- Ram & Storage – 4GB/64GB
- Rear Camera – 50MP
- Front Camera – 5MP
- Battery – 5000mAh
- Charger – 18 Watt
- Os – Android 13
डिस्प्ले
Poco m6 में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मिलता हैं। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा
Poco m6 में फोटोग्राफी के लिए शानदार 50MP AI प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी
बैटरी की बात करे तो यह फोन में 5000mAh दमदार बैटरी दिया गया और इसे चार्ज करने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।