चीनी कंपनी रियलमी ने P सीरीज का न्यू लेटेस्ट स्मार्टफोन realme P2 pro 5G भारत में आज 13 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। Realme का यह फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। जिसमे स्नैपड्रेगन 7s gen 2 प्रोसेसर, 5200mAh की और 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। आइए जानते इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में
Realme P2 pro 5G कीमत
- 8GB + 128GB = ₹21,999
- 12GB + 256GB = ₹24,999
- 12GB + 512GB = ₹27,999
Realme p2 pro 5G को तीन वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रूपये है। इस फोन को 8जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज पर 2000 रूपये का ऑफर दिया जा रहा है और दो अन्य पर 3000 रूपये का ऑफर दिया गया है।
Realme के इस फोन की सेल 17 सितंबर को फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से किया जाएगा।
Realme P2 pro 5G स्पेसिफिकेशन
- Display – 6.7 inch, AMOLED,
- Processor – SD 7s gen 2
- Rear camera – 50MP+8MP
- Front camera – 32MP
- Ram – 8GB, 12GB
- Storage – 128GB, 256GB, 512GB
- Battery – 5200mAh
- Charging – 80w Supervooc
- Os – Android 14
डिस्प्ले
Realme p2 pro में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमे 2412*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, स्मूथ क्रॉलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस फोन में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस और स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
प्रोसेसर
Realme के इस फोन में परफार्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 दिया गया है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। इस फोन में 2.4GHz तक क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर और ग्राफिक के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है। इसका Antutu स्कोर 6.8 लाख स्कोर आता है। इस फोन में आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग आसानी से कर सकते है।
कैमरा
Realme p2 pro 5G में कैमरा की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल OIS सोनी LYT 600 प्राइमरी कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस में 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से आप इसमें 4k@fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
रैम और स्टोरेज
रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस में 8जीबी तथा 12जीबी रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग
Realme P2 pro में पॉवरफुल 5200mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 80 वॉट की सुपरवुक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर
Realme का यह फोन में एंड्रायड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है।
अन्य
यह फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिलती है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 5G, डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दी गई है।