Samsung कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन samsung galaxy S24 fe को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन को बेहतर प्रदर्शन के लिए Exynos 2400e SoC चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप और गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE के प्राइस और सेल
Samsung galaxy S24 को भारत में 8जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमे बेस वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज की कीमत 59,999 रूपये और टॉप वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज की कीमत 65,999 रूपये है। कंपनी ने इस फोन की प्री ऑर्डर के लिया उपलब्ध करवा दिया है। लेकिन कब से सेल होगा कंपनी ने अभी इसकी आधारित घोषणा नहीं की गई है।
Samsung galaxy S24 FE डिजाइन
सैमसंग गैलक्सी s24 fe की डिजाइन की बात करे तो इसमें बैक की तरफ तीन गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और इसके बगल में LED लाइट मिलता है जो लेफ्ट साइड में वर्टिकल लाइन में दिया गया है। वहीं राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन मिलता है। फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले के साथ फ्लैट स्क्रीन मिल जाता है। सैमसंग का यह फोन ब्लू, मिंट, ग्रे, ग्रेफाइट और यल्लो पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Samsung galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Samsung galaxy S24 FE में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की डायनामिक 2x एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग गैलक्सी s24 fe में exynos 2400e चिपसेट दिया गया है। जो 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर आधारित है सैमसंग के इस फोन में 8जीबी तक रैम और 128जीबी तथा 256जीबी तक स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है। जिसमे OIS के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर वाला 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन लो लाइट, आउट डोर और इनडोर में बेहतरीन तस्वीर निकल सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करे तो Samsung galaxy s24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
सॉफ्टवेयर
फोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जो one ui 6.1 पर आधारित है। फोन में सात साल का ओएस अपडेट और सात साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
अन्य
फोन को पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IP68 रेटिंग दिया गया है। इसके अलावा 5G, वाईफाई 6e, ब्लूटूथ v5.3 और गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस है।