25 हजार रुपये के बजट मे तीन बेहतरीन 5G Smartphone, एक मे 26GB तक रैम मिलेगा

दोस्तो अगर आप 25 हजार रूपये की बजट में एक नया 5G Smartphone लेने की सोच रहे है, तो हम आपके लिए तीन बेहतरीन 5G Smartphone का ऑप्शन लाए है। जो प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। जिसमे 50MP तक का कैमरा सेटअप, 12जीबी तक रैम और 5500mAh तक की बैटरी देखने को मिलेगी। आइए जानते है इन सारे फोन की डिटेल्स

Vivo t3 pro

इस लिस्ट का सबसे पहला 5G Smartphone Vivo t3 pro हैं जो हाल ही में लॉन्च हुआ है यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इसमें मिलने वाले फीचर्स काफी दमदार है। यह फोन 25 हजार के बजट में सबसे फास्टेस्ट और स्लिमेस्ट फोन बताया गया है। 

Vivo t3 pro में 6.77 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह फोन में 2392*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दी गई है। जो 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

वहीं वीवो टी 3 प्रो में स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है।इसमें 8जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम मिलता है और 128जीबी, 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50MP का सोनी imx882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दी गई है। पॉवर बैकअप के लिए 5500mAh की दमदार बैटरी मिल जाती है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपया है।

Vivo t3 pro प्राइस

  • 8GB+ 128GB = ₹24,999
  • 8GB+ 256GB = ₹26,999

Realme 13+

Realme 13 plus 5G smartphone

इस लिस्ट में दूसरा 5G Smartphone realme 13+ है। यह  फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पर बनी है। जो 120Hz का रिफ्रेश रेट, 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

 वहीं Realme 13+ में मीडियाटेक डाइमेंसिट 7300 एनर्जी प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8जीबी व 12जीबी तक की रैम और 128जीबी व 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस के साथ क्रमश 12जीबी और 14जीबी डायनेमिक रैम सपोर्ट मिलता है। इससे इस फोन की रैम बढ़ कर  20जीबी और 26जीबी तक हो जाती  है। कैमरा की बात करे तो 50MP सोनी का LYT 600 प्राइमरी कैमरा मिल जाता है और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। पॉवर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज के लिए 80 वॉट का फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिल जाता है।

 

Realme 13+ प्राइस

 

  •   8GB+ 128GB = ₹22,999
  •   8GB+ 256GB = ₹24,999
  • 12GB+ 256GB = ₹26,999

Moto edge 50 fusion

दोस्तो इस लिए में तीसरे नंबर पर moto edge 50 fusion 5G Smartphone है जिसमे 6.7 इंच की बड़ी pOLED डिस्प्ले मिल जाता है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

 Moto edge 50 fusion में स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 (4nm) प्रोसेसर लगा हुआ है। यह फोन में 8जीबी और 12जीबी रैम के साथ 128जीबी और 286जीबी स्टोरेज उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी LYTIA 700c सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है वहीं सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दी गई है। पॉवर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

 

Moto edge 50 fusion प्राइस 

 

  •   8GB+ 128GB = ₹22,999
  • 12GB+ 256GB = ₹24,999
Scroll to Top